Yashraj Mukhate का Pawri Horai Hai वर्जन ने Youtube पर मचाया धमाल, 1 करोड़ के पार गया व्यूज- Viral Video
Yashraj Mukhate Song on Hamari Pawri Horai Hai: आज के इस मॉडर्न ज़माने में लोग रातोंरात स्टार बन जाते है. सोशल मीडिया पर चीज़ें बहुत जल्दी और बहुत आसानी से वायरल हो जाती हैं. इसी सिलसिले में एक वीडियो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. इन दिनों सिर्फ और सिर्फ ‘पावरी होरी है’ (Pawri Hori Hai Viral Video) वीडियो ट्रेंड में है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि इस पर जोक्स, मीम्स की बारिश हो गई है. अब इस वीडियो यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने ‘पावरी होरी है (Pawri Hori Hai)’ डायलॉग को बीट्स पर जबरदस्त गाना बना दिया है. Also Read – #PawriHoRaiHai रणदीप हुड्डा ने भी बच्चों संग किए मजे बोले- ये हम हैं, ये हमारे लोग हैं और Video Viral
‘साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी’, ‘रसोड़े में कौन था’ जैसे डायलॉग्स पर गाना बनाने वाले यशराज का ये वीडियो अब खूब देखा जा रहा है. यूट्यूब पर यह वीडियो ट्रेंड में भी है और इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने देख भी लिया है. यहां देखें वीडियो: Also Read – Hamari Pawri Horai Hai: पार्टी में मस्त हुई लड़की, बोली हमारी ‘पावरी’ हो रही है…Big Brands भी ले रहे मजे
Also Read – शहनाज गिल के ‘सड्डा कुत्ता कुत्ता’ पर रवीना टंडन ने बेटी के साथ लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि वायरल वीडियो में लड़की कहती दिखती है, ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं, और ये हमारी पावरी हो रही है.’ लोगों के बीच यह वीडियो लगातार चर्चा में हैं.
View this post on Instagram
बताते चलें कि वीडियो में दिखने वाली लड़की का नाम है दनानीर मुबीन और वह पाकिस्तान की रहने वाली हैं.
Source →
Yashraj Mukhate का Pawri Horai Hai वर्जन ने Youtube पर मचाया धमाल, 1 करोड़ के पार गया व्यूज- Viral Video
LetsParWy.COM
Content Published By

6 thoughts on “Yashraj Mukhate का Pawri Horai Hai वर्जन ने Youtube पर मचाया धमाल, 1 करोड़ के पार गया व्यूज- Viral Video”