आपको आपकी औकात याद दिला देंगे-अमिश के शो में बोले संबित पात्रा, ये हमपर सवाल उठाएंगे?
चीन मुद्दे पर बात करते हुए संबित पात्रा ने अपना पक्ष रखा और विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा- पहले इन्होंने कहा कि हमने पेट्रोलिंग बंद कर दी है! राजनाथ जी का वो बाइट..
न्यूज 18 इंडिया पर अमिश देवगन के शो पर BJP नेता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। ऐसे में संबित पात्रा के तीखे व्यंग सुन कर सुप्रिया श्रीनेत काफी भड़की हुई नजर आईं। चीन मुद्दे पर बात करते हुए संबित पात्रा ने अपना पक्ष रखा और विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा- पहले इन्होंने कहा कि हमने पेट्रोलिंग बंद कर दी है! राजनाथ जी का वो बाइट दिखाइए, वह टेंपरेरिली बंद की गई है। भविष्य के लिए बंद नहीं की गई है। 38 हजार किलोमीटर 1962 उसके बाद 5 हजार से अधिक पीओके स्क्वैर किलो मीटर कुल मिलाकर 43 हजार किलो मीटर देश का चाइन को बेचने वाले? ये हमसे पूछेंगे? ये सवाल?
संबित पात्रा की इस बात पर सुप्रिया श्रीनेत भड़कती हुईं दिखाई दीं। सुप्रिया ने कहा- हमसे हमारी औकात मत पूछिए, आपको आपकी औकात याद दिला देंगे। अपनी औकात में रह कर बात कीजिए। संबित पात्रा ने सुप्रिया को जवाब देते हुए कहा- आप सुन लीजिए, याद दिलाते रहिए। कल तक तो ये कह रहे थे कि इंडिया की आर्मी हार गई है? इन्होंने कहा कि इंडिया ने सरेंडर कर दिया, आज इनके मुंह से हकीकत निकली।
इससे पहले भी संबित पात्रा और सुप्रिया के बीच बहस हो चुकी जिसमें कई बार दोनों एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट भी करते दिखे। चीन की सेना के वापस लौटने को लेकर संबित पात्रा से सुप्रिया बोलीं, “आप डॉक्टर क्यों नहीं हो हमको खूब पता है।” इस पर संबित ने कहा, बताइए आपको क्या पता है। कहा, “आप एंकर क्यों नहीं है, हमको भी पता है।”
भड़कते हुए सुप्रिया ने कहा कि हम पर कोई केस नहीं है। इसको लेकर संबित पात्रा ने आक्रामक रवैया दिखाया और पूछा, “बताइए कौन-कौन सा केस है हम पर? लाइए-लाइए कौन सा केस है।” इसको लेकर कुछ देर तक दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ बोलते रहे।
#ये_देश_है_हमारा
BJP के संबित पात्रा और कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत के बीच जोरदार बहस@AMISHDEVGAN @sambitswaraj @SupriyaShrinate pic.twitter.com/iyIpTiS1tn— News18 India (@News18India) February 14, 2021
दरअसल भारत सरकार ने दावा किया था कि चीन की सेना पीछे हटने लगी है। हालांकि कांग्रेस का आरोप है कि चीन की सेना भारतीय सेना के पीछे हटने की वजह से हटी है।
आरोप ये भी था कि भारत ने अब पैेट्रोलिंग करना भी बंद कर दिया है! संबित इन आरोपों पर खूब बिफरे ऐसे में उन्होंने कहा- ये चाइना वाले जब पकड़ में आ जाते हैं तो ऐसे ही चिल्लाने लगते हैं। जैसे इन्होंने आर्मी के शौर्य को फलाना और ढिमकाना कहा और जब मैंने इन्हें आइना दिखाया, देख रही हैं आप कैसे विवाद कर रहे हैं।
पात्रा और सुप्रिया की बहस को देख कर लोगों ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- भारत अब किसी की बकवास सुनने के मूड में नहीं है। कांग्रेस से कोई उम्मीद ही नहीं है अब भाजपा बताये कि कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून व समान नागरिक कानून कब ला रहे हैं। बिना मांगे कानून बनाना अब बर्दाश्त नहीं है। हम भाजपा के सपोर्टर दो कानून बनाने की मांग कर रहे हैं २०२४ दूर नहीं हैं। अभिजीत नाम के यूजर ने लिखा- असल में ये डिबेट नहीं ये मार्किट है मार्किट। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आ सकें। एक ने कहा- क्या बकवास है.. तब गलती हुई थी/मतलब ये भी सही है?? चीन, ना घुसा है, ना घुसेगा। याद है वो बात भी। नितिन चौधरी नाम के यूजर ने कहा- कांग्रेस के प्रवक्ता सभ्यता पार करके असभ्यता पर आ जाते हैं।
Source →
आपको आपकी औकात याद दिला देंगे-अमिश के शो में बोले संबित पात्रा, ये हमपर सवाल उठाएंगे?
LetsParWy.COM
Content Published By
