Dulha Dulhan Ka Video: विवाह के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन, फिर बेड पर पति के सामने करने लगी ये काम
Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया में शादी-ब्याह, कॉमेडी और डांस से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो को देखकर हम खुशी से चहक जाते हैं तो कोई वीडियो भावुक कर जाता है. इस समय इंटरनेट पर जो वीडियो बहुत देखा जा रहा है वो इन सबसे अलग है. वीडियो दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा है, इसमें दोनों ऐसा कुछ करते नजर आते हैं जो आमतौर पर नहीं होता है. वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं और दुल्हन भी अपने पति के साथ ससुराल पहुंच चुकी है.Also Read – ATM Ka Video: कबाड़ा समझ खरीद लिया था पुराना एटीएम, पर अंदर कैश देखा तो उड़ गए होश | Viral हो रहा ये Video
इसमें देखा जा सकता है कि दोनों बेड पर बैठकर आराम से सिगरेट पी रहे हैं. पास में एशट्रे भी रखी है. आम भारतीय परंपरा में जहां दुल्हन अपने पति के सामने सिगरेट पीने की सोच भी नहीं सकती, मगर इसमें ऐसा कुछ नहीं होता. दोनों एक ही सिगरेट को खूब लुप्त उठाकर पी रहे हैं. वीडियो में ये दृश्य देखना सबसे मजेदार लगता है. Also Read – Chimpanzee Ka Video: कभी चिंपांजी को कपड़े धोते देखा है? नहीं तो आज देख लीजिए | हैरान कर देगा ये वीडियो
यहां देखें वीडियो- Also Read – Bandar Ka Video: मां से छिपकर पेड़ पर चढ़ गया क्यूट बंदर, फिर जो किया हंसी नहीं रुकेगी | दिन बना देगा ये Video
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी शेयर किया है और इसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- मौज करो. एक कमेंट में लिखा गया- जिंदगी हो तो ऐसी हो. एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है.
Source →
Dulha Dulhan Ka Video: विवाह के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन, फिर बेड पर पति के सामने करने लगी ये काम
LetsParWy.COM
Content Published By
